Patna : प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राजद के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि बिना कारण बताये चालाकी से चुनाव आयोग ने बिहार के 65 लाख मतदाताओं का नाम वोस्टर लिस्ट से काट दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जिनके नाम काटे गए हैं, उनका एपिक नंबर भी नहीं जारी किया गया है और ना ही उनका एड्रेस बताया गया है. राजद नेता ने कहा कि हमारा एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलकर पूछा था कि किस आधार पर मतदाताओं के नाम काटे. इसका डाटा दीजिए, जिस पर चुनाव आयोग कुछ भी जवाब नहीं दे रहा है.
11 सवालों का जवाब दे चुनाव आयोग : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है. चुनाव आयोग मोदी आयोग बनकर रह गया है. दो गुजराती निर्णय ले रहे हैं कि बिहार में मतदान कौन करेगा. राजद नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने तय कर लिया है कि बिहार में किसकी सरकार बने. हमलोगों ने शुरू से ही एसआईआर प्रक्रिया पर संदेह व्यक्त किया था. 65 लाख मतदाताओं के नाम काटने का कारण चुनाव आयोग नहीं बता रहा है. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से ग्यारह सवालों के जवाब मांगा है.