Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए. शनिवार को जमशेदपुर में फिसल गये थे. इसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, गिरने के कारण रामदास सोरेन के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उनके मस्तिष्क में चोट के कारण खून का थक्का जम गया है. उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना की पुष्टि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रामदास सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. अंसारी ने बताया कि घायल शिक्षा मंत्री को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया जा रहा है.
सीएम हेमंत ने रामदास सोरेन पर जताया था भरोसा
बता दे, रामदास सोरेन झामुमो के बड़े नेताओं में से एक हैं. वर्तमान में घाटशिला से विधायक हैं और राज्य के शिक्षा मंत्री का दायित्व निभा रहे हैं. चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन को कोल्हान के बड़े नेता के रूप में प्रोजेक्ट किया था. उन्हें मंत्री बनाया. 2024 के चुनाव में मिली जीत के बाद उन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया.