Ranchi : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. झारखंड में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी हुई है.. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. हरमू स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई जिसमें भाजपा के तमाम विधायक शामिल हुए. मौके पर भाजपा विधायक सह मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने मीडिया से कहा कि मानसून सत्र में सरकार से ज्वलंत मुद्दों पर सवाल किए जाएंगे. झारखंड में सरकार नाम बदलने की राजनीति सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक के लिए कर रही है. अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलना मदरसा से टेरेसा तक की नीति को दर्शाता है. वहीं SIR के मुद्दे पर झारखंड सरकार बेवजह हो हल्ला कर रही है.