Ranchi : बिहार में वोटर लिस्ट गहन पुनरीक्षण का मामला गरमाया हुआ है. अब इसकी आंच झारखंड में भी महसूस की जा रही है. झारखंड में सत्ता में भागीदार दलों ने वोटर लिस्ट गहन पुनरीक्षण का विरोध किया है. झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन SIR को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच बहस हुई. इसी बीच झामुमो विधायक विकास सिंह मुंडा ने आइडियल एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि SIR पूरी तरह से एक षडयंत्र के तहत लाई गई है. इसका इंडिया गठबंधन पुरजोर विरोध करता है. झारखंड में सदन से सड़क तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जायेगी.
मुसलमान नहीं होगा तो भाजपा की दुकान बंद : सुरेश बैठा
वहीं कांग्रेस के विधायक सुरेश बैठा ने एसआईआर को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ पाकिस्तान और बांग्लादेश को लेकर राजनीति करती है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. अगर मुसलमान समाज नहीं होगा तो इनकी दुकान बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि SIR लाकर आम लोगों को परेशान करने की कोशिश की जा रही है. केंद्र सरकार, चुनाव आयोग को ढाल बनाकर राजनीति कर रही है.