Patna : भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधीर शर्मा ने आज बीजेपी से इस्तीफा देकर जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया. प्रशांत किशोर की मौजूदगी में सुधीर शर्मा ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि सुधीर शर्मा जैसे अनुभवी नेता के आने से जन सुराज पार्टी और मजबूत होगी. उनका अनुभव जनसंपर्क संगठन को नई ऊर्जा देगी. मौके पर जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद थे.
भाजपा से खफा चल रहे थे सुधीर शर्मा
सूत्रों के मुताबिक, सुधीर शर्मा लंबे समय से भाजपा से खफा चल रहे थे. वे परिवर्तन की तलाश में थे. यह बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है वहीं जन सुराज पार्टी के लिए एक बड़ी रणनीतिक सफलता भी मानी जा रही है.