Advertisement

पटना : विधायक चेतन आनंद पर मारपीट का आरोप, एम्स के जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, दोनों ओर से FIR दर्ज

Patna : विधायक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर पटना एम्स के जूनियर डॉक्टर और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. विधायक चेतन आनंद पर ये लोग दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है. ओपीडी को बंद कर जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया. बता दें कि विधायक चेतन आनंद अपने परिवार के साथ बुधवार देर रात पटना एम्स आए थे. एक मरीज से मुलाकात करना था. उस दौरान एम्स के गार्ड और विधायक चेतन आनंद के बीच नोंक झोंक हुई थी. विधायक चेतन आनंद ने आरोप लगाया था कि एम्स के गार्ड ने उन्हें एक घंटे तक बंधक बना कर रखा. फुलवारीशरीफ थाने में इसको लेकर प्राथमिक भी दर्ज कराई थी. वहीं एम्स के गार्ड और जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने गार्ड के साथ मारपीट की. जूनियर डॉक्टरों के साथ भी विधायक और उनके समर्थकों ने मारपीट की.

दोनों ओर से फुलवारीशरीफ थाने में FIR दर्ज
इसे लेकर फुलवारीशरीफ थाने में जूनियर डॉक्टरों और अस्पताल के गार्ड ने भी प्राथमिक दर्ज कराई. घटना को लेकर जूनियर डॉक्टर और गार्ड प्रदर्शन करने लगे और पटना एम्स का ओपीडी बंद कर दिया गया. प्रदर्शनकारी वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे. ओपीडी बंद होने से पटना एम्स में मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सिर्फ आपातकालीन सेवा ही चल रही है. उसके अलावा जितने भी विभाग विभाग हैं, सबको जूनियर डॉक्टरों ने ठप्प कर दिया है.
Ideal Express News