Ranchi : आज, 1 अगस्त से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया. मानसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सदन को संबोधित किया. कहा कि मानसून सत्र से 1 से 7 अगस्त तक आहूत है. इस दौरान 5 कार्य दिवस होंगे. 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश होगा. रवींद्रनाथ महतो ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
झारखंड विधानसभा में एसआईआर के खिलाफ लाया जायेगा प्रस्ताव
बता दें कि झारखंड सरकार मतदाताओं का गहन पुनरीक्षण का विरोध करेगी. मानसून सत्र में एक प्रस्ताव पारित करा कर इसे केंद्र के पास भेजा जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार, 31 जुलाई को सत्तारूढ़ दलों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया. बैठक के बाद राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि इससे संबंधित एक प्रस्ताव 4 अगस्त को झारखंड विधानसबा में लाया जायेगा. उन्होंने एसआईआर को राजनीति साजिश बताया. कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से गैर भाजपा शासित राज्यों में जान बूझकर थोप रही है.
………………