Ranchi : विश्व बैंक के अधिकारियों ने झारखंड में चल रही मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना को सराहा है. इससे झारखंड की गठबंधन सरकार गदगद है. इसे लेकर झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विश्व बैंक अधिकारियों का आभार जताया है. बता दें कि नई दिल्ली में विश्व बैंक के अधिकारी ऑगस्टे तानो कौमे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. इस दौरान ऑगस्टे तानो कौमे ने राज्य में चल रही मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना की सहराना की थी. इस पर राज्य के वित सह संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड की महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए मंईंया सम्मान योजना लाया गया. यह फ्रीबीज नहीं है बल्कि महिलाओं को सशक्त करने का महत्वपूर्ण तरीका है. इसी वजह से इस योजना का विश्व बैंक भी सराहना कर रहा है.