Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में एनडीए की घटक दल ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी बिहार के चुनावी मैदान में कूदने के लिए तैयार हैं. पटना पहुंचे पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए का हिस्सा है. हम एनडीए में हैं. बिहार में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के एनडीए के बड़े नेताओं के साथ बातचीत चल रही है. सीटों पर फैसला जल्द कर लिया जायेगा. हम बिहार में जनता के मद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. बिहार में अपनी पार्टी की ताकत पर विश्वास जताते हुए ओपी राजभर ने दावा किया कि उनका जनाधार मजबूत है और जनता उनकी पार्टी को पसंद कर रही है.
राहुल-तेजस्वी को बताया ‘दबा हुआ कारतूस’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए ओमप्रकाश राजभर ने दोनों को दबा हुआ कारतूस बताया. उन्होंने कहा- “60 साल तक कांग्रेस रही, और आरजेडी भी लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन गरीबों के लिए इन्होंने क्या किया? शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार— हर क्षेत्र में विफल रहे.” यूपी सरकार की नीतियों का ज़िक्र करते हुए राजभर ने दावा किया कि 15 लाख गरीबों को निशुल्क आवास और शिक्षा दी गई है. यही मॉडल बिहार में भी लागू किया जायेगा. हमने यूपी में गरीबों को घर दिया, शिक्षा दी, रोजगार दिया. ऐसी ही व्यवस्था बिहार में होनी चाहिए.