Deoghar : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष विमान से बाबानगरी देवघर पहुंचीं. देवघर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, सूबे की मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह समेत कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किया था. राष्ट्रपति का देवघर आगमन एक ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है. देवघर AIIMS में आयोजित पहले दीक्षांत समारोह में महामहिम द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. राष्ट्रपति MBBS की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों को उपाधियाँ और मेडल प्रदान करेंगी. AIIMS देवघर के लिए यह बेहद गौरव का क्षण है. दीक्षांत समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी, AIIMS निदेशक सौरभ वार्ष्णेय समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मेडिकल छात्रों में उत्साह
इस अवसर पर राष्ट्रपति संस्था की उपलब्धियों की सराहना करेंगी और मेडिकल शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में AIIMS की भूमिका को रेखांकित करेंगी. देवघर AIIMS में इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर छात्रों में खासा उत्साह है. यह आयोजन न केवल AIIMS बल्कि संपूर्ण झारखण्ड राज्य के लिए एक प्रेरणास्रोत साबित होगा और चिकित्सा क्षेत्र में नई दिशा तय करेगा.