Delhi/Ranchi: नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विश्व बैंक के भारत स्थित कंट्री निदेशक ऑगस्टे तानो कौमे के नेतृत्व मंम एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान झारखंड के आर्थिक विकास, गरीबी उन्मूलन और विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर गहन चर्चा हुई. विश्व बैंक के निदेशक ऑगस्टे तानो कौमे ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि यह योजना राज्य के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण आर्थिक विकास, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, उत्पादन, कृषि, शिक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की.
सीएम हेमंत ने विकास योजनाओं की दी जानकारी
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को राज्य में चल रही विकासात्मक गतिविधियों और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार निवेश को बढ़ावा देने, युवाओं के लिए रोजगार सृजन और सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में विश्व बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने भारत में अपने अनुभव साझा करते हुए झारखंड में विकास योजनाओं के डिजाइन और क्रियान्वयन में सहयोग देने की इच्छा जताई. दोनों पक्षों के बीच रांची में एक संयुक्त कार्यशाला आयोजित करने पर भी सहमति बनी, ताकि आपसी सहयोग को मजबूती दी जा सके.