Advertisement

देवघर : घायल कांवरियों से मिले मंत्री इरफान अंसारी, मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख, घायलों को 20-20 हजार मुआवजा

Deoghar : देवघर से बासुकीनाथ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें कम से कम 6 कांवरियों की मौत हो गयी थी जबकि कई लोग घायल हुए थे. झारखंड सरकार ने मुआवजा की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रूपये मुआवजा दिया जायेगा, वहीं घायलों को 20 हजार रूपये की सहायता दी जायेगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. वे देवघर एम्स और सदर अस्पताल गये और घायलों से मिले. मौके पर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, “मैं मंत्री ही नहीं, एक डॉक्टर भी हूं. यह हादसा बेहद पीड़ादायक है. सरकार पीड़ितों के साथ पूरी तरह खड़ी है और हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी.” उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाए.

सरकार हर पीड़ित तक सहायता पहुंचाएगी : इरफान अंसारी
मंत्री ने बताया कि वे घटना के तुरंत बाद से जिला प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संपर्क में रहे. सभी जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने जनता से संयम बरतने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित परिवार तक सहायता पहुंचाएगी. इस बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू भी लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने मंत्री डॉ. अंसारी को राहत कार्यों में तेजी लाने और हरसंभव मदद सुनिश्चित करने को कहा है. डॉ. अंसारी ने दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों को ढांढ़स बंधाया.
Ideal Express News