Advertisement

PM ने जताया शोक : देवघर में सड़क हादसे में कांवरियों की मौत पर पीएम मोदी ने प्रकट की संवेदना, गवर्नर-सीएम ने भी जताया दुख

Delhi/Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में हुए सड़क हादसे में कांवरियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा- “झारखंड के देवघर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहन करने की शक्ति दें. साथ ही, मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
राज्यपाल संतोष गंगवार ने व्यक्त की गहरी संवेदना
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि श्रावणी मेले में भाग लेने आए श्रद्धालुओं की असामयिक मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि श्रावण मास के इस पवित्र अवसर पर हुई यह घटना अत्यंत मार्मिक है. पूरा इलाका शोक में डूबा है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पीड़ितों की मदद करेंगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जताया दुख
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज सुबह देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई. जिला प्रशासन राहत, बचाव कार्य एवं घायलों के इलाज की व्यवस्था में जुटा हुआ है.
बाबूलाल मरांडी-रघुवर दास ने व्यक्त की संवेदना
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ईश्वर मृतकों को शांति प्रदान करें. घायलों के इलाज में कोई कोताही न हो, यह सुनिश्चित किया जाए. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों के साथ पूरी पार्टी खड़ी है. घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने हादसे को दुखद बताया और कहा कि मैंने जिला प्रशासन से कहा है कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न हो. स्थानीय विधायक सुरेश पासवान ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है. वहीं आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है. कहा कि घायलों का बेहतर इलाज हो.
Ideal Express News