Patna : बिहार में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसी बीच बिहार की सियासी रणभूमि पर बड़ा धमाका हुआ है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का सोशल मीडिया पर ऐलान किया है. सियासी हलकों में माना जा रहा है कि ये कोई मामूली घोषणा नहीं, बल्कि महागठबंधन के भीतर सियासी संतुलन को झकझोरने वाली चाल है. महागठबंधन में सीट बंटवारे की बातचीत शुरू भी नहीं हुई है. इसी बीच मुकेश सहनी ने अपनी शर्त सामने रख दी. हमें 60 विधानसभा सीटें दो, या देखो मैदान में क्या होता है.
सोशल मीडिया के माध्यम से किया ऐलान
सोशल मीडिया के ज़रिए जारी इस एलान ने साफ कर दिया कि वीआईपी अब किसी के रहमो-करम पर नहीं रहेगी, बल्कि अपने दम पर चुनावी समर में उतरने को तैयार है. मुकेश सहनी लंबे समय से निषाद आरक्षण का मुद्दा जमीनी धरातल पर उठाते रहे हैं. उनके पास निषाद, अति पिछड़ा और वंचित समाज का एक ठोस जनाधार माना जाता है, जिसे वे अब सत्ता की हिस्सेदारी में सीढ़ी के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं. फूलन देवी की पुण्यतिथि पर एनडीए को घेरते हुए मुकेश सहनी ने कहा, “उन्होंने हमारे चार विधायक लिए, अब हम उनके 40 छीनेंगे!”
वीआईपी 60 सीटों पर लड़ेगी चुनाव : पार्टी प्रवक्ता
वहीं वीआईपी पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा- “हमारी पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है. हमारी आबादी लगभग 10 फीसदी है. पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने फूलन देवी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में 40 सीटों पर जीत का दावा किया था. हालांकि विकासशील इंसान पार्टी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.”
राजद दे रही सधी प्रतिक्रिया
वीआईपी द्वारा 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा से बिहार में सियासी हलचल मच गयी है. अब असली सवाल ये है कि क्या महागठबंधन मुकेश सहनी की शर्त मानेगा? या फिर महागठबंधन का नेतृत्व कोई नया रास्ता निकालेगा. इस मामले में आरजेडी बहुत बच बचा के अपनी प्रतिक्रिया दे रही है. राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा- “इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक अभी नहीं हुई है. सभी गठबंधन दलों के बीच बातचीत करके सीटों का हल निकाला जाएगा. हमारी लड़ाई सांप्रदायिक पार्टियों से है. जो भी फैसला होगा वह समन्वय समिति करेगी.”
सीटों पर समन्वय समिति की बैठक में होगा फैसला : कांग्रेस
वहीं कांग्रेस इंडिया गठबंधन को लेकर सब ठीक होने का दावा कर रही है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ज्ञानरंजन ने कहा- “इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक है. समन्वय समिति की बैठक में सब फैसला लिया जाएगा. लेकिन जो लोग सोशल मीडिया में ये सब लिख रहे हैं, वह उनकी महत्वाकांक्षा हो सकती है. महागठबंधन में कोई भी दिक्कत नहीं है. उचित प्लेटफार्म पर अपनी बात रख सकते हैं.” इस सबके बीच मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान से महागठबंधन में सियासी तपिश महसूस की जा रही है. महागठबंधन का नेतृत्व वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी को किस तरह संतुष्ट करती है, ये तो आने वाला समय बतायेगा.