Advertisement

देवघर : बासुकीनाथ जा रही कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 6 की मौत, 26 घायल

Deoghar, Jharkhand : मंगलवार सुबह बस में सवार कांवरियों के लिए दुखदायी साबित हुआ. देवघर से बासुकीनाथ जा रही कांवरियों से भरी बस सारठ के पास हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 6 कांवरियों की मौत हो गयी जबकि 26 घायल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्यों में जुट गयी. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की टीम ने घायलों को तत्काल देवघर सदर अस्पताल और बासुकीनाथ उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को रांची रेफर किया गया है. बिहार के नवादा जिले से कांवरियों को लेकर यह बस आई थी, जो देवघर में जलाभिषेक के बाद दर्शन के लिए बासुकीनाथ धाम जा रही थी.
चश्मदीद के अनुसार- तेज रफ्तार में थी बस, ड्राइवर को आई झपकी
बस में सवार एक कांवरिये के अनुसार, बस तेज रफ्तार में चल रही थी. इस दौरान चालक को झपकी आ गई और बस ट्रक से टकरा गई. इसके बाद वह एक पत्थर पर चढ़कर सीधे ईंटों के ढेर में जा घुसी. हादसे के वक्त अधिकतर कांवड़िए सो रहे थे. हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिये हैं. जान गंवाने वाले कांवरियों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है. ज्यादातर कांवरियें नवादा के अकबरपुर, हिसुआ और पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्रों के रहने वाले हैं।.
यहां पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि कुरसेला मोड़ पहले से ही दुर्घटना स्थल माना जाता है. इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी रामचंद्र ठाकुर ने कहा, “हम लोग पास के खेत में काम कर रहे थे, तभी एक जोरदार आवाज सुनाई दी. दौड़कर पहुंचे तो देखा बस ईंटों के ढेर में घुसी है. कई लोग उसमें फंसे थे, जिनमें कई खून से लथपथ थे. हमने बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी और आसपास के लोगों को बुलाकर घायलों को बाहर निकालना शुरू किया.
Ideal Express News