Patna : बिहार में अगले चार से छह दिनों तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर, नालंदा, रोहतास, औरंगाबाद, अरलव, जहानाबाद, गया, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, बक्सर, कैमूर में मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इधर, पिछले दो दिनों से पटना समेत कई इलाकों में बारिश के कारण लोग हलकान हैं. स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है.
मौसम विभाग के अनुसार- अगले 4 से 6 दिनों तक बिहार में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से छह दिनों तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ स्थानों में भारी बारिश के आसार हैं. पिछले 24 घंटे में बिहार के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है. पटना, नवादा, बेगूसराय, गया, वैशाली और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में आठ सेमी से अधिक बारिश हुई है. रविवार और सोमवार तक करीब 155 एमएम बारिश के कारण पटना के 118 इलाकों जलजमाव हो गया. पटना जंक्शन, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, गर्दनीबाग, न्यू मार्केट, राजीव नगर, एजी कॉलोनी, कृषि नगर, शास्त्रीनगर, गोला रोड, बोरिंग रोड, कदमकुंआ समेत कई इलाकों में घुटने भर पानी आ गया है. बता दें साल 2019 में पूरा पटना डूब गया था. इस बार 2019 जैसे ही हालत हैं. कई जगहों पर नालों के ढक्कन खुले होने के कारण जानमाल का खतरा भी बना हुआ है.