Advertisement

दुमका : बासुकीनाथ धाम में सावन की तीसरी सोमवारी को उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, मंदिर परिसर हुआ केसरिया

Dumka : सावन की तीसरी सोमवारी को दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर में काँवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही काँवरियों की लंबी कतार लग गयी. नागनाथ चौक तक लगभग 5 किलोमीटर तक काँवरियों की लंबी कतार लगी हुई थी. भागलपुर के बरारी गंगा घाट से डाक बम 105 किलोमीटर चलकर बाबा बासुकीनाथ पर जलापर्ण करने पहुंचे थे. हर हर महादेव की गूंज चारों ओर सुनाई पड़ रही थी. पूरा बासुकीनाथ मंदिर परिसर केसरियामय हो गया. वहीँ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. खुद दुमका के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कमान संभाले हुए थे. ड्रोन के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी. बासुकीनाथधाम में 2 लाख से ज्यादा शिवभक्तों ने जलार्पण किया, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.

बैद्यनाथ धाम दीवानी, बासुकीनाथ धाम फौजदारी
माना जाता है कि कामना लिंग बाबा वैद्यनाथधाम पर जलार्पण करने के बाद श्रद्धालु फौजदारी बाबा बासुकीनाथ के दरबार में भी हाजिरी लगाते हैं. तब जाकर शिवभक्तों की यात्रा पूरी मानी जाती हैं. लोगो की ऐसी आस्था है कि देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ का दरबार दीवानी है जबकि बाबा बासुकीनाथ का दरबार फौजदारी है.
Ideal Express News