Advertisement

धर्म : सावन के तीसरे सोमवार को बाबाधाम देवघर में शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब, रांची के पहाड़ी मंदिर में भी लगा रहा भक्तों का तांता

Third Monday of Sawan: सावन के तीसरे सोमवार को बाबाधाम देवघर में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से जल चढ़ाने का जो सिलसिला शुरू हुआ जो अनवरत जारी है. अभी तक 2.70 लाख शिवभक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक कर चुके हैं. और अभी कई लाइन में लगे हुए हैं. वहीं रविवार को करीब 3 लाख श्रद्धालुओं ने मनोकामना लिंग पर जलार्पण किया. सुल्तानगंज से बाबाधाम तक हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से कांवरिया पथ गुंजायमान हो रहा है. बाबाधाम में आंतरिक अरघा से 1,79,865 जबकि बाह्य अरघा से 90,587 कांवरियों ने जल चढ़ाया.

रांची के पहाड़ी मंदिर में भी शिवभक्तों का लगा रहा तांता
सावन की तीसरी सोमवारी को रांची के पहाड़ी मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही भक्त सीढ़ियों पर ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ कतार में खड़े रहे. गंगाजल, दूध और बेलपत्र से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. वहीं तीसरी सोमवारी को राष्ट्रीय सनातन सेवा मंच ने निशुल्क सेवा शिविर लगाया. मौके पर रांची के विधायक सीपी सिंह मौजूद रहे. विधायक ने कहा कि शिवभक्तों के लिए दूध का वितरण किया जा रहा है. दूर-दूर से शिवभक्त पहाड़ी मंदिर पहुंचते हैं.
Ideal Express News