Ranchi : केसरवानी महिला समिति ने सावन महोत्सव का आयोजन रांची के होटल ग्रीन एकड़ में किया. महिलाओं ने इसका जमकर लुत्फ उठाया. सावन महोत्सव की शुरुआत गौत्राचार्य कश्यप मुनि के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया गया. हरे-भरे रंगों से सजे भारतीय परिधानों में महिलाओं ने कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया. करीब करीब 45 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया और गीत-संगीत का आनंद उठाया. इस दौरान गेम्स भी खेले गये.
विजेताओं को मिले उपहार
सावन महोत्सव के अंत में विजेताओं को उपहार दिये गये. वहीं मौजूद सभी सदस्यों को रिटर्न गिफ्ट भी भेंट किया गया. रंजना केसरी को “सावन क्वीन” का खिताब दिया गया. समिति की अध्यक्ष नेहा केसरी और महामंत्री पूजा केसरी के नेतृत्व में इसका आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सुनीता टण्डसी, मंजू चौधरी, रिंकी केसरी, पूनम केसरी, कल्पना कुमारी, किरण केसरी, श्वेता सुरभि, आशा केसरी, अहिल्या देवी, दीपा केसरी, शारदा केसरी, अनीता केसरी, आरती केसरी, वीणा केसरी, मुकुल केसरी, ज्योति केसरी, मृणालिनी केसरी, रीना केसरी, स्नेहा केसरी, संगीता केसरी, शशि केसरी, रेखा केसरी सहित समिति की कई सदस्या प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं.