Patna : बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गयी है. अपराधियों ने डिप्टी सीएम के समर्थक के नंबर पर मैसेज भेजा. इसमें अपराधी ने 24 घंटे के अंदर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है. घटना के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया. फौरन पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा- “जिसको जो करना है कर लें. मैं इस तरह की धमकी से डरने वाला नहीं हूं. बिहार की जनता के लिए काम करता हूं और करता रहूंगा. बिहार की जनता जानती है कि मैं राज्य के विकास में लगा हूं और लगा ही रहूंगा.”
धमकी देने वाले की तलाश कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम के समर्थक के व्हाट्सएप पर मैसेज आया. इसमें लिखा है कि हेलो सर, 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को मैं गोली मार दूंगा. सच बोल रहा हूं. समर्थक ने इस बात की जानकारी फौरन डिप्टी सीएम और उनके सुरक्षाकर्मियों को दी. सुरक्षाकर्मी ने मोबाइल नंबर (6367263657) की जांच की तो पता चला कि उसका नाम ट्रूकॉलर में विक्रम यादव नाम आ रहा है. इधर, पटना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पटना पुलिस का कहना है कि पुलिस मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाल रही है और धमकी देने वाले के लोकेशन का पता लगाने में जुटी है.
सम्राट चौधरी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा
धमकी मिलने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास और दफ्तर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बता दें कि सम्राट चौधरी को पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान सुरक्षा घेरे में रहते हैं. बता दें कि दो दिन पहले ही रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को भी जान से मारने की धमकी मिली है. केंद्रीय मंत्री ने झारखंड के डीजीपी और पुलिस को सूचना दे दी है.