Kamdara, Gumla : पहले प्रयास में ही गुमला की रहनेवाली अनिता कुमारी ने जेपीएससी में सफलता पाई है. अनिता कुमारी को एसटी कैटेगरी में 10वां जबकि ओवरऑल रैंक 147वां मिला है. उन्हें झारखंड प्रशासनिक सेवा मिला है. उनकी सफलता से कामडारा प्रखंड के गाड़ा गांव के लोग काफी खुश हैं, क्योंकि अनिता कुमारी यहीं की रहने वाली है. माता-पिता भी बेटी की सफलता से गदगद हैं. अनिता के पिता शंकर बड़ाईक, झारखंड पुलिस इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं और मां ममता देवी गृहिणी हैं. वर्तमान में अनिता का परिवार बालालोंग, धुर्वा, रांची में निवास करता है. अनिता की दसवीं की पढ़ाई सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा वहीं 12वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, धुर्वा, रांची से पूरी की है. इसके बाद अनिता ने रांची महिला कॉलेज, रांची से स्नातक (बीसीए) और श्यामलाल अग्रवाल कॉलेज, दिल्ली से सोशियोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल की.
कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता : अनिता कुमारी
जेपीएससी में अपनी सफलता पर अनिता कुमारी कहती हैं कि अनुशासन में रह कर, कड़ी मेहनत करने से निश्चित रूप से सफलता मिलती है. दिल्ली में रह कर वह यूपीएससी की तैयारियां भी कर रही थी. जेपीएससी में पहली प्रयास में ही वह सफलता हासिल की. वहीं मॉक इंटरव्यू के लिए अनिता कुमारी ने गुरूकुल का भी सहारा लिया था. अनिता की इस सफलता पर परिजन व आसपास के लोग काफी खुश हैं.