Patna : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने क्राइम के मुद्दे पर बिहार की एनडीए सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. कहा कि ऐसी सरकार का समर्थन करना पड़ रहा है जो क्राइम रोकने में नाकाम साबित हुआ है. इस पर जेडीयू का जवाब भी आ गया. जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा- “जो लोग बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं, तो उन्हें पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपनी पार्टी में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को शामिल नहीं करेंगे. नसीहत देना और आलोचना करना काफी नहीं है.” राजीव रंजन ने दावा किया कि अन्य राज्यों से बेहतर बिहार की कानून व्यवस्था है. अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस एक्शन लेती है. अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करती है. बिहार में 100 स्पीडी ट्रायल कोर्ट है और अपराधियों को दंड मिलता है.