Ranchi : कांके थाना क्षेत्र के टेंडर गांव की रहने वाली एक युवती पर बदमाशों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंका. 4-5 बदमाश आये और घर में घुसकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. घटना में युवती की आंख झुलस गयी. उसे इलाज के लिए कश्यप मेमोरियल आई अस्पताल भर्ती कराया गया है. उसके परिवार के लोग भी साथ में मौजूद हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वालों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होगा.
कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया गया है : डॉ. भारती कश्यप
बताया जा रहा है कि 4-5 बदमाश आये और घर में घुसकर युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. कुछ दिन पहले भी युवती को धमकी दी गयी थी. वहीं डॉ भारती कश्यप ने बताया कि पीड़िता का इलाज चल रहा है. पेट्रोल या कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने के संकेत मिल रहे हैं. लेकिन तेजाब जैसे गंभीर पदार्थ का इस्तेमाल से डॉक्टर ने इंकार किया है. अभी चेकअप किया जा रहा है. ग्रामीण एसपी के निर्देश पर डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं. हमलावरों को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है.