Advertisement

रांची : नवीन जायसवाल को मिली अहम जिम्मेदारी, भाजपा ने विधानसभा में बनाया मुख्य सचेतक, राज सिन्हा और नागेंद्र महतो बने सचेतक

Ranchi : हटिया के विधायक नवीन जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी ने अहम जिम्मेदारी दी है. झारखंड विधानसभा में नवीन जायसवाल पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे. वहीं धनबाद के विधायक राज सिन्हा और बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो को सचेतक बनाया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक और सचेतकों के नामों की घोषणा की. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, राकेश प्रसाद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित पार्टी के नेताओं ने नव नियुक्त मुख्य सचेतक और सचेतकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

विधानसभा में जनता की आवाज को मजबूती से उठाऊंगा : नवीन जायसवाल
मुख्य सचेतक नियुक्त होने के बाद नवीन जायसवाल ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. विधानसभा में पार्टी और जनता की आवाज को मजबूती से उठाऊंगा. आगामी मानसून सत्र के दौरान मैं युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाऊंगा. बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल पांच कार्यदिवस होंगे. पूर्व विपक्ष के नेता अमर कुमार बावरी ने भी जायसवाल को बधाई दी और कहा कि वे आगामी विधानसभा सत्र में जनता की आवाज के रूप में शानदार ढंग से काम करेंगे.

 

Ideal Express News