Advertisement

रांची : झारखंड में भी जाति जनगणना की उठने लगी मांग, कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने कहा- ‘जाति जनगणना झारखंड के लिए होगा कारगर”

Ranchi : अब झारखंड में भी जाति जनगणना कराने की मांग उठने लगी है. सरकार में सहयोगी कांग्रेस की ओर से ये मांग उठायी जा रही है. बता दें कि दिल्ली में ओबीसी के न्याय सम्मेलन में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि जिस राज्य में कांग्रेस और गठबंधन की सरकार चल रही है, वहां जाति जनगणना कराने की मांग होगी. इसके बाद झारखंड में भी जाति जनगणना कराने की मांग कांके से जीते कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने की. राहुल गांधी के बयान का कांके विधायक सुरेश बैठा ने समर्थन किया है. सुरेश बैठा ने कहा- “निश्चित तौर पर जातिगत जनगणना कराना झारखंड के लिए कारगार साबित होगा.” उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस संबंध में मांग की जायेगी. जातिगत जनगणना कराने की दिशा में कार्य हो क्योंकि इससे हर जाति की संख्या मालूम होगी.
Ideal Express News