Ranchi : कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने पीएम मोदी को चाय बेचने वाले कहकर संबोधित किया था. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी के नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी न सिर्फ मंत्री हैं बल्कि वे पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि के रूप में इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने जिस तरह से प्रधानमंत्री के ऊपर टिप्पणी की है उससे उनकी मानसिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि इस तरह के बयान के लिए इरफान अंसारी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था की खूबसूरती है कि एक चाय बेचने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री के पद तक पहुंच सका है. देश में प्रधानमंत्री को टारगेट करने का काम परिवारवाद वाली पार्टी ही करती है. उन्होंने इरफान अंसारी को सुझाव देते हुए कहा कि उनके कार्य क्षेत्र में रिनपास भी आता है, जहां वह अपना इलाज करवा सकते हैं.