Advertisement

पटना : बिहार विधान परिषद के 210वें सत्र का समापन, मानसून सत्र में कुल 13 विधेयक पारित

Patna : बिहार विधान परिषद के 210वें सत्र का आज समापन हो गया. शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को समाप्त हुए इस मानसून सत्र के दौरान कुल पाँच बैठकें आयोजित हुईं. सदन में विभिन्न विधायी कार्यों के साथ-साथ जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हुई. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया- “इस सत्र में अल्पसूचित प्रश्नों की 152 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 124 स्वीकृत होकर विभागों को भेजी गईं. तारांकित प्रश्नों की 362 सूचनाएं आईं, जिनमें से 298 स्वीकृत हुईं और 150 को कार्यसूची पर लाया गया. ध्यानाकर्षण की 72 में से 26 सूचनाएं सदन में स्वीकृत की गईं. वहीं शून्यकाल में 40 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 39 स्वीकृत हुईं और समिति को भेजी गईं. निवेदन की कुल 95 सूचनाएं आईं, जिनमें से 87 स्वीकृत कर निवेदन समिति को सौंपा गया.”
बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक पारित
इस सत्र में कुल 13 विधेयक पारित किए गए, जिनमें बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक, बिहार जीएसटी संशोधन, गिग कामगारों से संबंधित विधेयक और जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय विधेयक प्रमुख रहे.
Ideal Express News