Ranchi : देशभर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी ने गहरी चिंता व्यक्त की है. इसे लेकर महिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला और ज्ञापन सौंपा. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में केंद्र सरकार से महिला सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की गई है. महिला कांग्रेस का कहना है कि देश में हर घंटे औसतन 45 महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक और शर्मनाक स्थिति है. महिला कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार इस पर गंभीर नहीं है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है. राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा तक, महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों के मामले सामने आ रहे हैं. इन सब मामलों में कानून व्यवस्था लचर दिखी.
केंद्र सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे : गुंजन सिंह
महिला कांग्रेस ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मांग की है कि वे केंद्र सरकार का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकृष्ट करें और महिला सुरक्षा को लेकर ठोस नीति बनाने के लिए दबाव बनाएं. साथ ही बलात्कार और उत्पीड़न के मामलों में त्वरित व कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की भी मांग की गयी.