Advertisement

पटना : हेलमेट पहन कर विधानसभा पहुंचे BJP विधायक लखींद्र पासवान, कहा- ‘डर लगता है कहीं सदन में न चल जाये ईंट-पत्थर’, RJD का पलटवार

Patna, : शुक्रवार, 25 जुलाई को बिहार विधान सभा में बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान हेलमेट पहन कर पहुंचे. उन्होंने कहा- “सदन के अंदर जंगलराज वाले विधायक हैं. डर लगता है कि कहीं सदन के अंदर ईंट-पत्थर ना चल जाय. इसीलिए हेलमेट पहनकर पहुंचे हैं. दरअसल बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान विपक्ष पर तंज कस रहे थे. इस पर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा- बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी है. यही लोग सदन के अंदर मारपीट करते हैं और उल्टे राष्ट्रीय जनता दल को बदनाम कर रहे हैं. जनता सब देख रही है कि सदन के अंदर किस तरह से हमारे नेता के साथ गाली गलौज ये लोग कर रहे हैं. यह पूरी तरह से गलत है. बीजेपी के विधायक सिर्फ भौकाल बनाने के लिए हेलमेट पहन के आए हैं. भाजपा के लोग सबसे बड़ा गुंडाराज बिहार में चला रहे हैं.

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का नीतीश करें विरोध : राबड़ी देवी
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार को वोटर लिस्ट गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर सामने आकर इसका विरोध करना चाहिए. वे क्यों नहीं विरोध कर रहे हैं. वोटर लिस्ट से गरीब लोगों का नाम काटा जा रहा है. राबड़ी देवी ने कहा कि 4 करोड लोग बिहार में वोट नहीं दे पाएंगे. यह गरीबों की सरकार है या तानाशाही की सरकार है. हम लोग वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का विरोध कर रहे हैं और करते रहेंगे. जनता की आवाज को बंद करने की कोशिश की जा रही है.
Ideal Express News