Patna, : बिहार की भूतपूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है और बिहार की नीतीश सरकार को घेरा है. राबड़ी देली मानसून सत्र के अंतिम दिन कहा कि तेजस्वी यादव पर चार बार जानलेवा हमले हो चुके हैं. साल 2005 से चल रही नीतीश कुमार सरकार में असुरक्षा को लेकर उन्होंने चुनाव से पहले यह बड़ा बयान दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री के आरोप पर सरकार ने पलटवार किया और कहा कि यह बयान एक चुनावी स्टंट है. अगर ऐसी बात है तो लिखित जानकारी दें, राज्य सरकार जांच करेगी.
जनता को खूब डराया, अब खुद डर रहे : विजय सिन्हा
राबड़ी देवी बोलीं- “भाजपा-जदयू वाले नाली के कीड़े, यही लोग हमला करा रहे हैं.” इस पर राज्य के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के शब्दों का चयन जनता देख रही है. वह अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं. वह विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. वहीं राबड़ी देवी के बयान के बाद सरकार का पक्ष डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने रखा. उन्होंने कहा कि “एनडीए सरकार में सुरक्षा बिहार के अंदर सुरक्षा की गारंटी है. तेजस्वी यादव समेत दोनों भूतपूर्व मुख्यमंत्री को भी सरकार की ओर से काफी सुरक्षा दी गई है. इनलोगों ने जनता को खूब डराया है, इसीलिए अब खुद डर रहे हैं. अगर भूतपूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को लगता है कि उनके बेटे को जान का खतरा है तो वह सरकार को लिखित दें. यह पूरी तरह से पॉलिटिकल स्टंट है. विपक्ष के लोगों की सोच काली हो गई है. इन्हें न तो संवैधानिक संस्था पर विश्वास है और न ही संविधान पर. इन्हें केवल लाठीतंत्र पर विश्वास है.”