Advertisement

पटना : बिहार विधानसभा घेरने निकले जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कई प्रदर्शनकारी घायल

Patna : बिहार विधानसभा का घेराव करने निकले प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर अपनी टीम के साथ विधानसभा पहुंचने वाले थे, लेकिन चितकोहरा गोलंबर के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान भारी लाठीचार्ज हुआ, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए. जन मुद्दों को लेकर जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता बिहार विधानसभा घेरने निकले थे. प्रशांत किशोर के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जैसे ही पटना के बेली रोड होते हुए एयरपोर्ट से गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल की ओर बढ़ी, चितकोहरा गोलंबर के पास पुलिस ने रास्ता रोक दिया. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जिसके बाद लाठीचार्ज शुरू हो गया. कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए.
वादाखिलाफी, क्राइम और एसआईआर को लेकर प्रदर्शन
जन सुराज पार्टी की ओर से तीन गंभीर मुद्दों को लेकर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. पहला मुद्दा था कि गरीब परिवारों को रोजगार के लिए सरकार द्वारा घोषित दो लाख रुपये की सहायता अब तक क्यों नहीं मिली. दूसरा यह कि दलित भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन क्यों नहीं दी गई और तीसरा था कि भूमि सर्वेक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही. इन सभी सवालों को लेकर जन सुराज पार्टी ने एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर जुटाए थे और इसे विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्तुत करने की योजना थी. इसी उद्देश्य से आज विधानसभा घेराव की घोषणा की गई थी. उन्हीं तीन मुद्दों के साथ बिहार में चल रहे मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान और अपराध को लेकर भी जन सुराज के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.

सरकार सवालों से भाग रही : जन सुराज पार्टी
प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं और नेताओं ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इसे शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक विरोध पर हमला बताया. पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि सरकार सवालों से भाग रही है और जन आवाज को दबाने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है.
Ideal Express News