Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति बिहार चलाने लायक नहीं, जो पहले बोलते थे उठकर फिर वही बोलने लगे : तेजस्वी यादव

अरविंद कुमार रॉबिन, आइडियल एक्सप्रेस
Patna : विपक्ष के विधायकों के साथ मिलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया. साथ ही एसआईआर के मुद्दे को लेकर अपनी बातें रखी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब हम बोल रहे थे तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक उठ खड़े हुए और बोलने लगे. शायद उनको पता भी नहीं होगा कि किस बात पर सदन में चर्चा हो रही थी. पूरे सदन को पता था कि किस मुद्दे पर चर्चा हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह पता ही नहीं था. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति अब बिहार चलाने लायक नहीं है. वे जो हमेशा बोलते हैं, आज भी उठ कर यही बोलने लगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के सामने मैं बच्चा ही हूं, लेकिन ये बच्चा कोई कच्ची बातें नहीं करता है.

सत्ता पक्ष के लोग करते हैं हल्की राजनीति : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा वोटर लिस्ट गहन पुनरीक्षण मामले पर सदन में चर्चा कराई गई. हमने आज सदन में अपना बात रखा. लेकिन पीड़ा हुई कि सत्ता पक्ष के लोग हल्की राजनीति करते हैं. ये शोभा नहीं देता है, स्पीकर नंद किशोर यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और कई मंत्रियों को भी फटकार लगाई. हम तो अनुमति लेकर से बोल रहे थे, लेकिन विजय सिन्हा को कुछ आता नहीं है. सिर्फ कैमरा के सामने उन्हें बने रहना है. विजय सिन्हा ने मुझे कहा कि यही बोलते रहेगा, ये भाषा ठीक नहीं है. सदन में अगर विपक्ष का नेता नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा.

अब सरकार वोट चुन रही है : तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि वोटर पहले सरकार चुनती थी आज उल्टा हो रहा है. सरकार में बैठे लोग वोटर को चुन रहे हैं. बिहार में प्रयास किया जा रहा है कि लोकतंत्र को खत्म करने का. वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर लोगो का नाम हटाया जा रहा है. वोटर लिस्ट से नाम हटेगा तो गरीबों का सब बंद हो जाएगा. नाम काटने पर अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. तेजस्वी यादव ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बयान को सही ठहराया. कहा कि विधानसभा किसी के बाप की थोड़े ही है. भाई वीरेंद्र ने किसी के बाप का नाम थोड़े ही लिया. तेजस्वी ने दावा करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा इस बार लखीसराय से चुनाव हारने जा रहे हैं. दोबारा अब सदन में नहीं आयेंगे.
Ideal Express News