Advertisement

पटना : बिहार विधानसभा में ‘बाप’ को लेकर भिड़ंत, स्पीकर ने भाई वीरेंद्र और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को हड़काया

अरविन्द कुमार रॉबिन, आइडियल एक्सप्रेस
Patna : बिहार विधानसभा में बुधवार को लेकर ‘बाप’ शब्द को लेकर भिड़ंत हो गई. राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि ‘यह किसी बाप की नही है’, इसे लेकर स्पीकर नंदकिशोर यादव नाराज हो गये और माफी मांगने को कहा. इसके बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी बयानबाजी की जिस पर स्पीकर भड़क गये. स्पीकर ने हंगामा कर रहे डिप्टी सीएम और मंत्रियों को भी हड़काया. बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में उस समय जोरदार भिड़ंत हो गयी जब तेजस्वी यादव बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर बोल रहे
थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में अपनी बात रखने के बाद बैठ गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने शासनकाल की उपलब्धियों को सामने रखा और लालू-राबड़ी पर हमला बोला. इसके बाद तेजस्वी यादव को बोलने का दुबारा मौका मिला. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि वह अब क्या बोलेंगे. इस पर विपक्ष की तरफ से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह किसी के बाप की जगह है. इसके बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सता पक्ष के विधायक विरोध करने लगे. जब सत्ता पक्ष ने विरोध किया तो विपक्ष भी हंगामा करने लगा. विजय सिन्हा ने कहा कि यह क्या बोलेगा हजारों लोगों का हत्यारा है. स्पीकर ने भाई  वीरेन्द्र से कहा कि आप माफी मांगिए. जब तक आप माफी नहीं मागेंगे, तब तक
तेजस्वी यादव नहीं बोलेंगे.

डिप्टी सीएम पर भड़के स्पीकर
इधऱ, सत्ता पक्ष की तरफ से भारी हंगामा होता रहा. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री जीवेश मिश्रा, कृष्णंदन पासवान, प्रेम कुमार समेत कई मंत्री विरोध करते रहे. इस पर स्पीकर नंदकिशोर यादव भड़क गए और मंत्री को चेताते हुए कहा कि सदन आप चलायेंगे या हम? डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को इशारा करते हुए स्पीकर नंदकिशोर यादन ने कहा कि आप बैठिए. आप निर्णय करियेगा कि क्या करें. भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

बुधवार को बिहार विधानसभा में क्या-क्या हुआ?
– विधानसभा में विपक्ष के नेताओं ने SIR के मुद्दे पर फिर हंगामा किया
– नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में अपनी बात रखी
– उन्होंने SIR के मुद्दे पर विरोध जताया और इसे वापस लेने की मांग की
– इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हो गए उन्होंने फिर से लालू और राबड़ी राज की याद दिलाई
– तेजस्वी यादव से सीएम नीतीश ने कहा कि तब तुम बच्चे थे 2005 से पहले क्या होता था यह तुम नहीं जानते हो
– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के कामों को गिनाया, फिर बैठ गए
– इसी बीच भाई वीरेंद्र ने कहा कि विधानसभा किसी के बाप की नहीं है
– इतना सुनते ही विधानसभा अध्यक्ष भड़क गए और माफी मांगने की बात कहने लगे
– इस पर सत्ता पक्ष के विधायक हंगामा करने लगे
– अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि सदन में भाई वीरेंद्र ने जिन शब्दों का प्रयोग किया वह गलत है
– आप उनसे कहिए कि वह माफी मांगे
– इसी बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे किसी भी विधायक ने अगर कुछ कहा तो उसका बुरा मत मानिए
– इसी बीच डिप्टी सीएम विजय सिन्हा उठा खड़े हुए और माफी मांगने की बात कहने लगे
– यह सुनते ही विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि आप बैठ जाइए
– स्पीकर ने विजय सिन्हा से कहा- सदन आप नहीं मैं चलाता हूं, मुझे तय करने दीजिए क्या करना है क्या नहीं. मैं फैसला करूंगा
– इसके बाद हंगामा होने लगा
– यह कहते हुड़न अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक
स्थगित कर दी.

Ideal Express News