रांची : झारखंड के राजपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज, 23 जुलाई को राजभवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान को पद की शपथ दिलाई. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि न्यायमूर्ति चौहान के नेतृत्व में राज्य की न्यायपालिका
और अधिक सशक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनेगी.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिष्ठित व्यक्ति रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, न्यायिक सेवा के पदाधिकारीगण और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हस्तियां मौजूद रहे. समारोह का माहौल औपचारिक एवं गरिमापूर्ण रहा.