Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोरेन आज, 23 जुलाई को राजधानी रांची स्थित मेडिका अस्पताल पहुंचे और इलाजरत लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं झारखंड के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में जाना. मुख्यमंत्री ने कड़िया मुंडा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके बेहतर इलाज के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी. हेमंत सोरेन ने परिजनों से भी भेंट की और उन्हें हर प्रकार की सहायता का भरोसा दिया. बता दें कि अचानक तबीयत खराब होने के बाद कड़िया मुंडा को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बाबूलाल मरांडी ने भी जाना हाल-चाल
वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मेडिका अस्पताल पहुंचकर कड़िया मुंडा का हाल-चाल जाना. उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें ताकि उनका सानिध्य हम सभी को पुनः प्राप्त हो सके.