Ranchi : उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के त्यागपत्र के बाद सियासी बयानबाजी जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- भाजपा ने जगदीप धनखड़ को धक्का क्यों दिया? जगदीप धनखड़ ने अपने कार्यकाल में रिकॉर्ड बनाया. विपक्ष के सबसे ज्यादा सांसदों को निलंबित किया. सुप्रियो ने बताया कि भाजपा ने धनखड़ को इसलिए धक्का दिया क्योंकि वे एक सच्चे जाट के बच्चे थे. वह चाहते थे किसानों का भला हो ना कि अदाणी जैसे कॉरपोरेट घरानों की. भाजपा डर चुकी है.
ट्रंप के दावे पर कोई जवाब नहीं : सुप्रियो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सोमवार से संसद का मानसून सत्र प्रारंभ हो चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि यह मानसून सत्र नहीं, विजय उत्सव है. पूरे विपक्ष और आम लोगों की उम्मीद थी कि पहलगाम में जो आतंकी हमले हुए, उस पर पक्ष रखा जाएगा. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप जिनको हमारे पीएम अपना मित्र बताते हैं, उनके बयान पर जवाब देंगे. लेकिन इससे ठीक विपरीत पोर्ट को लेकर पहला प्रस्ताव आया कि पोर्ट को प्राइवेटाइजेशन किया जाए. भाजपा का चरित्र सामने आ गया. जब केंद्रीय मंत्री उठकर बोलते हैं जो मै बोलूंगा वहीं रिकॉर्ड होगा बाकी जो कोई बोलेगा रिकॉर्ड नहीं होगा. यह हक उनको किसने दिया. लेकिन कल एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण राज्यसभा के सभापति ने रात को इस्तीफा दे दिया.
सुप्रियो ने किया दावा- यूपी और बिहार चुनाव नहीं जीत पायेगी बीजेपी
सुप्रियो ने कहा कि बिहार चुनाव वे नहीं जीत पाएंगे. यूपी चुनाव भी बीजेपी नहीं जीत पायेगी. 75 साल के बाद तो प्रधानमंत्री पद से मोदी को भी हटाना होगा. जो पार्टी दो साल से अपनी पार्टी का अध्यक्ष चुन नहीं पा रही है वह कुंठित हो चुकी है.