Ranchi : भाजपा ने झारखंड की हेमंत सरकार पर घोटालों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. भाजपा ने राज्य में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर घेरा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड में घोटाला की लंबी लिस्ट है. बालू घोटाला, कोयला घोटाला, खनन घोटाला लेकिन अब इस घोटालों में एक एक नया घोटाला शामिल हो गया है जिसका नाम है- ‘नाम घोटाला’. इस घोटाले में नाम परिवर्तन का मामला सामने आया है. 20-25 वर्षों का नाम परिवर्तन रजिस्टर को गायब कर दिया गया है. किसने कब नाम बदला, किसने कब धर्म बदला, इसका कोई भी रजिस्टर या दस्तावेज नहीं है. रजिस्टर गायब कर दिया गया. भाजपा ने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ है. प्रतुल शाहदेव ने पूछा कि कहीं उसे छुपाने की कोशिश तो नहीं की जा रही है. बड़े पैमाने पर संथाल परगना में धर्म परिवर्तन हुआ है. बिहार में जिस तरह से चुनाव आयोग द्वारा SIR किया जा रहा है उसी तरह झारखंड में भी इसकी मांग उठाने लगी है. हमें लगता है कि पूरे देश में SIR लागू होगा. शायद इस SIR से बचने के लिए झारखंड में दस्तावेज गायब किया जा रहा है. धर्मांतरण को छुपाने के लिए एक बड़ी साजिश की जा रही है.
















