Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान मंगलवार को राजधानी रांची पहुंचे. वे इंडिगो की एक नियमित उड़ान से दोपहर 11:55 बजे बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. हवाई अड्डे से निकलने के बाद जस्टिस चौहान सीधे होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती गई.
23 जुलाई को लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान 23 जुलाई (बुधवार) की सुबह 10 बजे राजभवन में झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ लेंगे. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में परिजन भी होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए जस्टिस चौहान के परिजन और रिश्तेदार भी रांची पहुंच चुके हैं. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.