Advertisement

पटना : बिहार विधानसभा के बाहर और अंदर विपक्षी विधायकों का जोरदार प्रदर्शन, SIR और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा

Patna : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज (22 जुलाई) दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी विपक्ष ने बिहार में वोटर लिस्ट गहन पुनरीक्षण और कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा और प्रदर्शन किया. काले कपड़े पहले विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर जोरदार नारेबाजी की और, तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. इस पर नीतीश कुमार ने विपक्षी विधायकों से पूछा कि काहे काला कपड़ा पहने हुए हैं. वहीं विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि काले कपड़े में आप अच्छे नहीं लग रहे हैं. लाइव टेलीकास्ट हो रहा है. जनता सब देख रही है. नारेबाजी करने पर स्पीकर ने चुटकी ली और कहा कि गला बैठ जायेगा, चुनाव में नारेबाजी कीजिएगा. लेकिन विपक्ष विधायक चुप नहीं हुए और सदन में नारेबाजी करते रहे. स्पीकर ने मार्शल से कहा कि विधायकों के हाथों से तख्तियां ले लें. सदन के बाहर पोर्टिको में विपक्षी विधायकों ने प्रदर्शन किया और बिहार में वोटर लिस्ट गहन पुनरीक्षण और कानून व्यवस्था को सरकार को घेरा.

बिहार में गुंडाराज का बन गया है माहौल : शकील अहमद खान
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में एनकाउंटर से कुछ नहीं होगा. राज्य में गुंडाराज का माहौल बन गया है. कहा कि हम लोग सदन नहीं चलने देंगे बाहर भी प्रदर्शन करेंगे और अंदर भी प्रदर्शन करेंगे.
Ideal Express News