Advertisement

रांची : झारखंड में 1 सितंबर से नई शराब नीति होगी लागू, MRP से अधिक दाम पर शराब बेचने वालों पर कार्रवाई

सौरभ राय, आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi : झारखंड में 1 सितंबर से नई शराब नीति लागू होगी. वहीं इससे पहले राजधानी रांची के कई शराब दुकानों पर कार्रवाई की गई जो MRP से अधिक दाम पर शराब बेच रहे थे. राज्य के उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में उत्पाद विभाग नये सिरे से कार्य कर रहा है. जो शराब कारोबारी MRP से ज्यादा रेट पर शराब बेच रहे हैं उस पर ठोस कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा नई शराब नीति को लेकर तैयारिया चल रही है. मंत्री ने दावा किया कि नई शराब नीति से नकली शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. साथ ही साथ राज्य को राजस्व का भी लाभ मिलेगा. योगेंद्र प्रसाद महतो ने जनता से अपील है कि जहां भी अधिक दाम पर शराब की बिक्री हो रही हो, उसकी जानकारी उत्पाद विभाग को दें.

सुरक्षा मुहैया कराना जरूरी : शराब व्यापारी संघ
वहीं झारखंड शराब व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा नई उत्पाद नीति लागू होने से निश्चित तौर पर MRP से अधिक दाम पर शराब बिक्री पर लगाम लगेगी. उन्होंने कहा कि हालांकि नई शराब नीति को लेकर कुछ चुनौतियां भी हैं. यदि कोई भी अगर पूंजी लगाएगा और उसे रिटर्न नहीं मिलेगा तो वह सही नहीं होगा. मार्जिन मिलना चाहिए. वहीं झारखंड शराब व्यापारी संघ के महासचिव सुबोध जायसवाल का कहना है कि दारोगा एवं सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम करना होगा. तभी शराब व्यवसायियों को फायदा मिलेगा. वर्तमान समय में सुरक्षाकर्मियों की कमी है. इसी कारण डुप्लीकेट शराब और MRP से अधिक रेट पर शराब बिक्री करने वाले बेलगाम हैं.
Ideal Express News