Patna : राजद विधायक भाई वीरेन्द्र यादव ने बिहार में अपराध और SIR के मुद्दे पर सरकार को घेरा. बिहार विधानमंडल परिसर में विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध सिर चढकर बोल रहा है. इस राज्य में अपराधी को मंत्री बनाया जाता है, इसलिए नीतीश कुमार अपराधियों को पहले मंत्रिमंडल से हटायें, तब बिहार से अपराध खत्म होगा. साथ ही उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग बिहार में हत्या करवा रहे हैं. भाई वीरेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
वोट काटने की हो रही कोशिश : भाई वीरेंद्र
राजद विधायक ने बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के मुद्दे पर कहा कि चुनाव आयोग अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों का वोट काटने का प्रयास कर रहा है. मेरी पार्टी और हमारा गठबंधन इसका विरोध करता है.