Patna : बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होते ही बिहार में क्राइम और वोटर लिस्ट पुनरीक्षण मामले को लेकर विपक्ष हंगामा करने लगा. इस पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष हंगामा कर रहा है जो गलत है. सदन चलाने का जो नियम है, उसके तहत सदन का संचालन होना चाहिए. सरकार किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. हंगामा करने से कोई फायदा नहीं. कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के सवाल पर बीजेपी विधायक ने कहा कि अब वैसा समय नहीं है जब अपराधी गाड़ी से बंदूक बाहर निकालकर चलते थे. बिहार में कानून व्यवस्था दुरुस्त है. पुलिस मुस्तैद है. जहां अपराध होता है वहां अपराधी पकड़े जा रहे हैं. समय बदल गया है. पुलिस अपराधी को पकड़ कर तुरंत सजा दिलवाती है.