Advertisement

SIR पर हो बिहार विधानसभा में चर्चा, लोकतंत्र को खत्म करने का हो रहा प्रयास : तेजस्वी यादव

Patna : बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र सोमवार 21 जुलाई से शुरू हो गया. बिहार विधानसभा से बाहर मीडिया से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन विधायकों की बैठक हुई है. हम सब ने स्पीकर महोदय से बात की है कि सदन में SIR के मुद्दे पर चर्चा हो. बिहार लोकतंत्र की जननी है. यहीं पर अगर कोई लोकतंत्र समाप्त करने का प्रयास करेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे. वोट के अधिकार से उन्हें वंचित नहीं किया जाय. इसके लिए हमलोग संसद से सड़क तक लड़ाई लडेंगे. यदि सरकार सदन में इस पर चर्चा नहीं कराती है तो उन्हें आने वाले समय में लोगों के जवाब देते नहीं बनेगा. बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ा हुआ है. इस मुद्दे को हमलोग सदन में मजबूती से उठाएंगे.
अपराधी और भ्रष्ट अधिकारियों का गठजोड़ व्यवस्था का हिस्सा : तेजस्वी
वहीं सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- “बिहार के कोने-कोने में घटित आपराधिक घटनाओं और चहुंओर व्याप्त भ्रष्टाचार ने बिहार की सच्चाई आपके समक्ष रख दी है. अपराधियों और भ्रष्ट अधिकारियों का गठजोड़ अब बिहार की व्यवस्था का हिस्सा बन चुका है. जाति-धर्म और अघोषित डीके टैक्स अधिनियम के अंतर्गत होने वाले ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग ने भ्रष्टाचार का एक स्थायी संस्थागत ढांचा बना दिया है. जो उसमें फिट बैठेगा वही फ़ील्ड की पोस्टिंग पाएगा.”
Ideal Express News