Patna : बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज, सोमवार 21 जुलाई 2025 से शुरू हो गया. पहले ही दिन विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर राज्य में कानून व्यवस्था और वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर हंगामा किया. कांग्रेस के विधायक के साथ-साथ राजद के विधायक ने विधानसभा पोर्टिको के बाहर तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से मांग करते हुए कहा कि सदन के अंदर राज्य में बढ़ते क्राइम पर चर्चा की जाय. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि एक तरफ जहां उनके अधिकारी कहते हैं कि किसान अपराध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार चुप्पी साधे हुए है. हम लोग आज सदन की कार्रवाई किसी भी हालत में नहीं चलने देंगे जब तक सरकार सदन के अंदर राज्य में बढ़ते अपराध पर चर्चा नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार को सदन के अंदर जवाब देना होगा. वहीं विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. सरकार बीजेपी के लोग चला रहे हैं. यही कारण है कि सत्ता के संरक्षण में अपराध करवाया जा रहा है.