Advertisement

पटना : बिहार विधानसभा में 57946 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

Patna : मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को बिहार विधानसभा में राज्य सरकार की ओर से 57946 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया गया. डिप्टी सीएम सह वित्तमंत्री सम्राट चौधरी ने अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा. इसके बाद शोक प्रस्ताव रखा गया. इस दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार सुबह 11 बजे तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी. इससे पहले जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ विधानसभा पहुंचे तो पोर्टिको में उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में गए. सीएम ने अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट किया.
नीतीश कुमार ने माले विधायक से पूछा- काहे काला कपड़ा पहने हैं
विधानसभा में माले के सदस्य काला कपड़ा पहन कर पहुंचे थे और वे माथे पर भी काला कपड़ा बांधे हुए थे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूछा काहे बंधे हुए हैं. विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा. अख्तरुल ईमान बेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. वहीं विपक्षी दल के सदस्य अपने सीट पर ही खड़ा होकर नारेबाजी कर रहे थे. वे बिहार में क्राइम और एसआईआर को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया गया. इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सबसे अधिक राशि की व्यवस्था की गयी है. शोक प्रस्ताव के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. विधानसभा में विनियोग विधेयक सहित 12 विधेयक सदन के पटल पर रखा गया.
Ideal Express News