Ranchi : ‘आइडियल एक्सप्रेस’ की पहल ने रंग लाया और निचले तबके की एक बच्ची का एडमिशन नामी-गिरामी स्कूल डीपीएस में हो गया. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के सहयोग से यह संभव हो सका. दरअसल ‘आइडियल एक्सप्रेस’ में बच्ची के स्कूल में एडमिशन को लेकर खबर दिखाई थी. रांची निवासी राम सिंह अपनी बच्ची के एडमिशन की समस्या को लेकर रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री के पास पहुचे थे. उपायुक्त ने इनकी समस्या को गंभीरता से सुना था. सुखद खबर ये है कि राम सिंह की बेटी साक्षी मौर्या का एडमिशन डीपीएस स्कूल में हो गया. इससे पूरा परिवार खुश और उत्साहित है.
मेरा सपना साकार हुआ : राम सिंह
‘आइडियल एक्सप्रेस’ के संवाददाता सौरभ राय से बातचीत करते हुए बच्ची के पिता राम सिंह ने रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही ‘आइडियल एक्स्प्रेस’ को धन्यवाद कहा. राम सिंह ने कहा कि मेरा सपना बच्ची को अच्छे स्कूल में पढ़ाने का है. वह सपना अब पूरा हो गया. मेरी पूरी कोशिश है कि मैं अपने बच्चे को उच्च शिक्षा दूंगा. बता दें कि आरटीई एक्ट के तहत गरीब तबके के बच्चों को अच्छे प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन का प्रावधान है ताकि उन्हें भी अच्छी शिक्षा मिले. पैसे रोड़ा न बने.