Ranchi : ओड़िशा के बालासोर में हुई घटना को लेकर झारखंड में भी सियासत गर्म है. मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला था. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि भाजपा की जहां-जहा सरकार है, वहां-वहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिलाओं की सुरक्षा देने में भाजपा सरकार नाकाम साबित हुई है. इसे लेकर अब झारखंड भाजपा के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने झामुमो पर पलटवार करते हुए कहा- “झारखंड में लगातार महिलाओं के साथ जघन्य अपराध को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन झारखंड की चिंता ना कर दूसरे राज्यों के मामलों पर झामुमो के नेता बयानबाजी कर रहे हैं. पहले अपना घर संभाले, उसके बाद दूसरे पर टीका टिप्पणी करें.”
पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हो लातेहार स्कूल का मामला : अजय शाह
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि लातेहार में कुछ बच्चियों ने स्कूल में लिखित शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद ये शिकायत प्रशासनिक अधिकारी के पास भी पहुंची. एक हफ्ता हो गया लेकिन अब तक दोषी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यह दर्शाता है कि झारखंड का लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह लचर चुका है. लातेहार में एक मिशिनरी स्कूल में यौन शोषण मामले को लेकर अजय शाह ने झारखंड की झाममो सरकार पर तीखा हमला बोला. कहा कि मामले में शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी और जिला प्रशासन लीपापोती में लगे हुए हैं. अजय शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि स्कूल का एक फादर पिछले दो वर्षों से यौन अपराध कर रहा है, वह भी एक से अधिक छात्राओं के साथ. इसके बावजूद अब तक पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया है, जो कानून की खुली अवहेलना है.