Advertisement

दिल्ली : एक्शन में CBI, रिश्वत के आरोप में BSF के 2 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

Delhi : सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के दो अधिकारियों को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली में बीएसएफ के एक सहायक लेखा अधिकारी और दूसरे वेतन एवं लेखा अधिकारी को रंगेहाथ 40 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए दबोचा. सीबीआई ने बीएसएफ दिल्ली कार्यालय में तैनात आरोपी एएओ, पीएओ और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि शिकायतकर्ता के वेतन और बकाया बिल भुगतान के लिए 2 लाख रूपये रिश्वत देने की मांग की गयी थी. बातचीत के बाद दो लाख की रिश्वत पर बात बन गयी. सीबीआई ने जाल बिछाकर रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
Ideal Express News