Ranchi : शनिवार यानी 19 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी ने सपरिवार मां दिउड़ी के दर पर मत्था टेका. विधि-विधान से उन्होंने पूजा अर्चना की. महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ मंदिर पहुंचे थे. धोनी को देखते ही प्रशंसक धोनी-धोनी के नारे लगाने लगे. मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बता दें कि दिउड़ी मां का मंदिर रांची से 60 किलोमीटर दूर तमाड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर स्थित है. यह मंदिर आस्था का एक प्रमुख केंद्र है. मंदिर के पुजारी के मुताबिक मां भगवती की यह मूर्ति स्वयंभू है और इसका इतिहास प्राचीन काल से जुड़ा हुआ है. धोनी का इस मंदिर से गहरा जुड़ाव रहा है. वे स्कूल के दिनों से ही माता-पिता के साथ इस मंदिर में दर्शन करने आते रहे हैं. प्रमुख क्रिकेट मैच या टूर्नामेंट से पहले धोनी मां दिउड़ी का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते थे.