Advertisement

दिल्ली : दिशोम गुरू शिबू सोरेन का हाल-चाल जानने पहुंचे झारखंड छात्र मोर्चा के नेता, CM हेमंत से की मुलाकात

Delhi/Ranchi: झारखंड आंदोलन के प्रणेता और झारखंड को अलग राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन इन दिनों अस्वस्थ हैं. दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनका हाल-चाल लेने के लिए लगातार झारखंड से नेता और कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड छात्र मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल अमन तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में अशद फेराज, टिंकू और मनीष राणा भी शामिल थे. छात्रों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. अमन तिवारी ने कहा- “दिशोम गुरु शिबू सोरेन हमारे मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत हैं. उनका स्वास्थ्य हम सभी के लिए चिंता का विषय है. हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर रांची लौटें.”
Ideal Express News